Sunday, April 12, 2020

हम quarantine मे रह गए,

जवानी के दिन चमकीले हो गए,
हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम quarantine मे रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।



गहरी आंखो के समंदर मे उतार जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूँ मुझे डूब मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फोन के भरे है मैंने,
सब कुछ वापस चाहिए बस मुझे quarantine से वापस आने दे।




na dua kaam aai,
na dava kaam aai,
aise coronavirus ke nazuk waqt par,
ek bewafa kaam aai.

न दुआ काम आई,
न दवा काम आई,
ऐसे करोना वाइरस के नाज़ुक वक़्त पर,
एक बेवफा काम आई।




मोहब्बत मे जीने मरने की कसम खाई है,
आज ये कोरोना दीवार बन कर सामने आई है,
lockdown है फिर भी मिलने बुलाया है,
लगता है ये प्यार का वाइरस कोरोना बन कर आया है,
मोहब्बत खोने का गम है,
कहीं इस प्यार के चक्कर मे जान न चली जाए,
stay home का नारा है मैं तो घर पर ही रहूँगा,
जिंदगी रही तो तेरे जैसी दूसरी ढूंढ लूँगा





जानेमन तुम इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुसकुराते बहुत हो,
जी कर रहा है आज तुम्हें घर पर बुलाऊ,
क्यू की इस lockdown मे तुम हसाते बहुत हो,
पर आओगे कैसे सड़क पर पुलिस के डंडे है,
21 दिन बाद आना खा कर सो जाओ
freeze मे मुर्गी के अंडे है।





को

रो

ना

कोई

रोक सको तो रोको

ना