Monday, October 5, 2020

Kon kehta he ki ham juth nahi bolte

 Kon kehta he ki ham juth nahi bolte 

Ek bar kheriat to puchh ke dekho
#ShayariByArsalan






Usne mere hath ki lakire dekhi or fir has kr Kahi

Tuje jindgi me sb kuch milega ek mere siva
#ShayariByArsalan







I'm proud of my heart

It's been played. stabbed

Cheated . Burned & broken

But fir bhi mast chal raha he
#ShayariByArsalan








 कभी हमसे भी दो पल की मुलाकात  कर लिया करो ,

क्या पता आज  हम  तरस रहे हैं कल तुम ढुढते फिरो .....
#ShayariByArsalan








यार तू मुझे मिले ना मिले ये तो किस्मत की बात है ,

पर तुझे अपना मान कर सुकून बहुत मिलता है .... 
#ShayariByArsalan









अर्ज़ किया है.....

प्यार करो तो बेजुबानों को 

क्योंकि सच्चा प्यार

हज़म नहीं होता इंसानों को 
#ShayariByArsalan








ऐसा भी नहीं तुझसे मिला नही ,
ख्वाबों को मै झूठा कहता नही ,

जिससे मिलता हूँ तेरी बात करूँ ,
मेरे पास कोई और किस्सा नही ,

तुझसे ही तो मेरी साँसे चलती हैं ,
कैसे कहू दूँ  तू मेरा हिस्सा नही ,

चंपा नहीं चमेली नहीं गुलाब नहीं ,
गुलशन में कोई फूल तुम सा नहीं ,

तेरे जाने के बाद ये घर वीराना हैं ,
सिवाय अभिलाष के कोई रहता नहीं ....
#ShayariByArsalan








कितनी तब्दीलियाँ लाए हैं,
अब हम अपने-आप में....
पर एक तुझे याद करने की,
वो आदत अब भी बाकी है..।
#ShayariByArsalan








Ishq h ya ibadat...
Ab Kuch smjh nhi aata...

Ek khubsurat khayal ho tum...
Jo dil-o-dimag s nhi jta.
#ShayariByArsalan







 दिशा तेरा ज़िक्र होना लाज़िम है शयारी में ,

 आखिर तू भी एक शायर की मोहब्बत है  ..... 
#ShayariByArsalan







Intazar kise kehte he jis din tumhe samj ayega

Us din ham bahut dur nikal chuke hoge
#ShayariByArsalan








 Bas ek baar sukun se unse bat ho jaye

To raat ko dil kehta he aaj ka din khubsurat tha
#ShayariByArsalan








मुझसे नहीं कटता अब ये उदास भरी रातें
..
कल सूरज से कहूगा मुझे साथ लेकर डूबे
#ShayariByArsalan


Zindagi us mukam pe aa ruki he ke

Zindagi us mukam pe aa ruki he ke

 agar me rona chahu to be Hasana padta he
#ShayariByArsalan







Kash koi apna hota 

Khud hi roye or so kr chup ho gye. Bas yahi soch kr ki 
Aaj koi apna hota to hame rone  nahi deta
#ShayariByArsalan









टाइम हो तो बात करूंगी ,

टाइम निकाल कर बात करूंगी ,

बड़ा फ्रक है साहिब दोनों के बात करने में ..... 
#ShayariByArsalan







 मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यूं होते हो
ऐ दोस्तो 
कुछ नहीं हुआ है । बस भरोसा करके धोखा खाया है
#ShayariByArsalan







 दिल टूटता है तो सिर्फ अपनी 
ही गलतीयों से उसने कब कहा
था, मुझसे  वफा की उम्मीद करो,।
#ShayariByArsalan









ये ना पूछना*
       *ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,*
 
*क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है*
          *जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है*
#ShayariByArsalan











किसी और से कोई नाता नही है हमारा..!!

तुम्ही से रूठना तुम्ही से मुस्कराना है....!!!!
#ShayariByArsalan










 भरी हुई है मौजूदगी तेरी मेरे हर
सांस में,तेरी चाहतों की कशिश
बरस रही मेरे हर अल्फाज़ में..!
#ShayariByArsalan









*WAQT हमेशा एक जैसा नही रहता जनाब* 

*रोना उन्हें भी पड़ता है जिन्होंने दूसरो को रुलाया है*!
#ShayariByArsalan









 बिगाड़ कर रख देती है 

जिंदगी का चहेरा

ए - मोहब्बत तू बड़ी 

तेजाबी चीज है.....
#ShayariByArsalan








नाम होठों पर तेरा आए तो राहत सी मिलती है,अब यह  ना पूछ  मोहब्बत कितनी  है....।
#ShayariByArsalan











''Mirror is my best friend, because when I cry it never laughs..!"......
#ShayariByArsalan










तुझसे मिलने की तड़प,बस तेरी ही,
 खुमारी है,कोई भी कह देगा, इसे इश्क 
  की बीमारी है,
#ShayariByArsalan










Mere Zindagi me umar bhar rahoge ab 

Chahe pyar ban kar rahoge ya dard ban kr
#ShayariByArsalan










Tere siwa kisi or ke kese ho skte he ?

Tu khud h Soch tere jesa or koi he ?
#ShayariByArsalan


सुकून देता है

सुकून देता है
तुझसे दो पल बात करना भी,
#ShayariByArsalan









बहुत मुश्किल है तेरे ख्यालो से बाहर आना,बहुत मुश्किल है तेरे ख्वाबों से अलविदा लेना..।
#ShayariByArsalan











धोखा देकर यह वफा के वादे कैसे,
सब कुछ खत्म करने के बाद पास 
आने के इरादे कैसे,??
#ShayariByArsalan












हो सके तो इश्क से परहेज करें,

लत लग गई तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी......।
#ShayariByArsalan










रुसवाईयाँ भुलाने आया था जो ,

खुद रुसवाइयों के बहाने दे गया !!
#ShayariByArsalan










बस इक लम्हा दिशा तेरी ख़ुशबू का गुज़ारा हमने ,
ज़िन्दगी भर उसे  फिर दिल में  संवारा हमने ,

जब भी यादों ने ख़्वाबों से जगाया है हमें ,
ले के होंठों पे हँसी दिशा तुमको  पुकारा हमने ,

कोई कहता हमें पागल तो दीवाना भी कोई ,
किया दुनिया का यूँ हँसना भी गंवारा हमने ,

वक़्त चलता गया पानी के नज़ारों की तरह ,
चाहे कितना किया कश्ती से  किनारा हमने ,

याद है शाम वो  ठहरी दिशा तेरी  पहली वो नज़र ,
तब से खोया है  हर इक साँस हमारा हमने ..... 
#ShayariByArsalan











लकीरों से चूक गए ,
दिशा....
वरना इश्क़ कमाल का था ...
#ShayariByArsalan









लम्हो में किरदार बदल जाते है..

अब लोग रिश्ते उम्र भर कहाँ निभाते है.. 
#ShayariByArsalan










सुना है अधूरे ख्वाब बून रहे है ...., 

          मेरे बिना वो आजकल !!

पहले भी तो कोनसा मेरा 
   
 उनके ख्वाबो में ठिकाना रहता था !!
#ShayariByArsalan











बिखरे हुए सपने और एक टूटा अरमान देखा था, जब मैने झांक कर अपने अंदर देखा था....।
#ShayariByArsalan










 इन मीठी सी हवाओ में 

सुर्खिया तेरी मिलती है 

कुछ हल्की सी बूंदो संग 

तेरे पैगाम सुनाती है !!
#ShayariByArsalan










 मुसाफ़िर हुँ उस मंजिल का 

    जिस मंजिल की वो राह है 

वो मछली है तैरते पानी की 

     मेरा रुतबा उसके सामने जैसे 
 
डूबी हुई नाव है  !!
#ShayariByArsalan












 इतना सस्ता भी ना हो ए दिल ,

किसी के भी बातों में हार जाएगा !
#ShayariByArsalan








वो हमारी गुलाबी रंगत का  राज़ पूछते है...

कैसे कहें रगो में खून कम वो ज़्यादा है...








तुम हो जहाँ वहीं पर रहता है दिल भी मेरा,..!!! सांझ_सवेरे हर पल
बस इक ख्याल तेरा...!!!
#ShayariByArsalan


मुझे इश्क बेशुमार है

मुझे इश्क बेशुमार है 
   मेरे महबूब से ..!!
मग़र कोई ये बात  
   बताये तो उसे ...!!
#ShayariByArsalan







 ये जो शायरी में ज़हर उगलता हूं ना मै ,

किसी बेवफ़ा नागिन से मुंह लगाया था कभी ....
#ShayariByArsalan










कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरा रिश्ता,
बात किसी से भी करुँ ख्याल तेरा ही
 रहता है...।
#ShayariByArsalan










बड़ा अजीब सिलसिला है,

 मेरा दिल तेरे दिल से जा मिला है,।
#ShayariByArsalan














हाथो में लकीरे क्यों है ....,
     आँखों मे पानी क्यों है ..., 
ये किस्मतो की रेखाएं क्यों है ....,
     हम तुम अंजान क्यो है !!
#ShayariByArsalan










 हर रोज़ मेरे दिल में ,दर्द की बारिश 
होती है, हर रोज न जाने कितनी 
ख्वाहिशें भीग जाती हैं....।
#ShayariByArsalan










किसी की हंसी से बयां नही होती उसकी खुशी
     कुछ लोग दिल मे दर्द छुपा कर रखते है
#ShayariByArsalan











Naa Jaane Kyu Koste Hai Log Badsurato Ko

Barbaad Kerne Wale To Haseen Chehre Hote Hai
#ShayariByArsalan










अलविदा हो चले लफ्ज मेरे 
    कहते है तेरे दिल में ही बस जगह है
जबाँ से बहार जो आ निकले 
   तो बस एक शायरी का ही दर्जा है !!
#ShayariByArsalan










आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ ,

क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के ....
#ShayariByArsalan









अब रिहा कर  दो अपने "ख्यालो" से मुझे ........!!!

लोग सवाल करने लगे हैं..
कि कहाँ रहते हो आज कल..!!!
#ShayariByArsalan









 ऐतबार करना बेहद आसान सा सवाल है ,

निभाने में रिश्ते उम्र कम पड़ती है !
#ShayariByArsalan









यह मोहब्बत का शहर है जनाब,
यहां हर गली में बेवफा दिल लिए 
खड़े रहते हैं....।
#ShayariByArsalan









ज़रूरी नही . .
हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही
दर्द सहने को मिले..
    
कई बार हद से ज़्यादा
अच्छे होने की भी क़ीमत....
चुकानी पड़ती है !
#ShayariByArsalan










रिश्ते निभाना, हर किसी के बस का नहीं साहिब..!!!

अपना दिल भी दुखाना पड़ता है, किसी और की ख़ुशी के लिए ..!!!
#ShayariByArsalan

जीने के लिए नहीं चाहा है तुम्हें

जीने के लिए नहीं चाहा है तुम्हें ,

तुम्हें चाहने के लिए जीते हैं अब हम .....
#ShayariByArsalan










 Me itar se mahku ye meri khavahis nahi he

Tamanna to ye he ki mere qirdar se  khusbu aye
#ShayariByArsalan









 सारी उमर अच्छा करके भी
 
एक दिन की गलती बुरा बना देती है
#ShayariByArsalan







आंखों में आंसू आए तो खुद ही पोंछ लेना

दुनिया आएगी पोंछने तो सौदा करेगी......
#ShayariByArsalan










सुनो 

तुम में अगर हुनर होगा तो खुद 

कदर करेगी ये दुनिया 

एड़ियों को यूं ऊपर उठा कर चलने 

से किरदार अच्छा नहीं होता 
#ShayariByArsalan













बादशाह  सिर्फ  वक्त  होता  है 

इन्सान तो यूँ ही गुरुर करता है !
#ShayariByArsalan












 ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है

 
जहां कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है
#ShayariByArsalan











 वक़्त बीतने के बाद अक़्सर ये अहसास होता है

जो छूट गया वो लम्हा बेहतर था
#ShayariByArsalan













उसने मेरे साथ उम्र भर रहने का वादा किया था, लेकिन यह बताना भूल गया यादों के सहारे...!
#ShayariByArsalan










 कोरे कागज से इस दिल पर
जो भी लफ्ज़ मेंने लिखे हैं,
इनमे ज़िक्र सिर्फ उनका है
जो मेरे ना होकर भी मेरे है,
#ShayariByArsalan










तोड़ कर  जोड़ लोगे किसी भी ,
बनाई हुई चीज को, लेकिन दिल 
की मरम्मत नामुमकिन है...।
#ShayariByArsalan











आपकी शोहरतों पर दाद देता होगा जमाना ,

मेरे चाहने वाले तो मेरी बदनामियों पर फिदा हैं ....
#ShayariByArsalan







 मुझे घमंड नहीं है किसी भी बात का ,
क्यों की मैं जानता हूं ,

एक रात जिंदगी में ऐसी भी होगी ,
जिसके बाद कोई सवेरा नहीं होगा ..... 
#ShayariByArsalan








 E zindgi tu itna na ruswa ho 
Tu tab bhi wahi thi ,
Ab bhi wahi hai ...,
Mgr ....,
Umr ke sath sath meri 
Khamiya nikal ne ki aadat 
Badh hi rahi hai !!
#ShayariByArsalan







बात समझ नही रहे तुम ....,
   तुम्हारे बिना जीना , मुमकिन नही अब !
#ShayariByArsalan


मैं उसकी जिंदगी में सिर्फ रास्ते का एक पेड़ था

 मैं उसकी जिंदगी में सिर्फ रास्ते का एक पेड़ था ,

जहाँ उसने बैठकर अपनी थकान उतारी थी .... 
@ShayariByArsalan





सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते।





 खुशी पैसे पर नहीं 

परिस्थितियों पर निर्भर करती है 

एक बच्चा गुब्बारा खरीद कर खुश था 

तो दूसरा उसे बेच कर 

तीसरा उसे फोड़ कर





हमेशा किसी के नज़दीक रहना हो तो 

उससे थोड़ा दूर ही रहना चाहिए 
#ShayariByArsalan







 वफा का नाम सुना था, पुराने लोगों से,
लेकिन हमारे दौर ,में यह बेवफ़ाई  
मैं बदल गया.....।।
#ShayariByArsalam









जो मोहब्बत बंद है,दिल के दीवारों
में, न जाने कितने सालों से, क्या वो
फिर से चाहत के ख्वाब देखता होगा....।
 #ShayariByArsalan







कुछ ख्वाहिशें पूरी ना हो तो ही 
अच्छा है,क्योंकि चाँद सबको तो
मिल नहीं सकता.....
#ShayariByArsalan










भरोसा किसी अपनो पर किया था
सजाये शायर काटने आया हूं
खुशियों से वास्ता नही है मेरा
हाँ गम बहुत है बस
वही बांटने आया हूं
#ShayariByArsalan









ये कलम भी कमबख्त बहुत दिलजली हैं।?

जब जब भी मुझे दर्द हुआ ये खूब चली हैं
#ShayariByArsalan










शुक्र तो इस

बात का भी है कि

खुदा ने दुख सहने 

वालो में रखा है

दुख देने वालों में नहीं
#ShayariByArsalan














वो ये कैसी वफ़ा निभा गए,
इतनी आसानी से मुझे भुला गए,
#ShayariByArsalan














मोहब्बत के बाजार में,
हमें मुनाफा नहीं मिला,

सारी खुशियां मेरी बिक गई,
बदले में दर्द बहुत मिला,
#ShayariByArsalan











वफ़ादार आईना कोई उसके सामने अगर आ जाता, तब उसको सारी उसकी बेवफाई  नज़र आती,।
#ShayariByArsalan










मै प्यार से मज़ाक कर सकता हूं 

पर मज़ाक से प्यार नहीं करता  
#ShayariByArsalan












खत्म हो गई दरमियां हमारे सारी,
चाहते और मोहब्बत, लेकिन मेरी
 आखिरी ख्वाहिश तुम ही हो....,
#ShayariByArsalan