Wednesday, July 21, 2021

चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके,

चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके,
चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके, अगर वो मेरा होके बिछडता तो कयामत होती !!@ShayariByArsalanएक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे,वही फ़ासले बनाते गये।..हम तो पास आने की कोशिश में थे,ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये।@ShayariByArsalanAre nahi murshed bahut...

Tuesday, July 13, 2021

मोहब्बत में लाजमी है शक करना

मोहब्बत में लाजमी है शक करना
मोहब्बत में लाजमी है शक करना  बेटा घर से बाहर हो तो मां को फिक्र लगी रहती है।@ShayariByArsalan लेना था तो तुम यूं दिल ले भी ले सकते थेबार बार जिक्र वफा का करके जान ना लिया करो।@ShayariByArsalanउदास आंख थी बिना काजल के उसकीफिर अपने ख्वाबों से उसे सजाया...

Saturday, July 10, 2021

फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भी

फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भी
फितरत-ए-गिरगिट इंसानों की देख, गिरगिट भीहैरान सा है!!!कहता है गिरगिट हवाओं से, इंसान क्यूं इतना"बे-ईमान" सा है???@ShayariByArsalanसुनो,तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूँ मैं.....तुम्हारे कारण नहीं.................!!!@ShayariByArsalanपत्थर हैं ठोकरों से तराशे जाएँगेमोम नहीं...

वजह में दूरियां ही सही, हम दिल से बोहोत क़रीब हैं,

वजह में दूरियां ही सही, हम दिल से बोहोत क़रीब हैं,
वजह में दूरियां ही सही, हम दिल से बोहोत क़रीब हैं,वरना जहां में नज़दीक होने पर भी रिश्ते बोहोत गरीबहैं...@ShayariByArsalanअब वो सिलबट्टे की तरहनहीं पीसी जातीं,नये जमाने की है,ग्राइंडर की तरहग्राइंड की जाती है।@ShayariByArsalanहोने लगा है हिसाब, नफे और नुकसान का ....मासूम...

काश कोई गंगा गुज़रती इस दिल से

काश कोई गंगा गुज़रती इस दिल से
काश कोई गंगा गुज़रती इस दिल सेतो मरे हुए ख्वाबो को मोक्ष मिल जाता..@ShayariByArsalanबिंदी तो मासूम थी जो सिर्फ इशारे करती थी,,,,ये कमबख्त झुमके तो आवाज देकर बुलाते हैं....!!!@ShayariByArsalan_#माँ #बाप की अहमियत उस #औलाद से पूँछो__जिन्हें मिलने के लिए #कब्रिस्तान जाना पड़ता...

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी

फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थी
फूल तुम्हारी फितरत तो बस खिलना थीसच बताओये महकने का हुनर तुमने कहाँ से सीखा @ShayariByArsalanबेंच दूँ क्या सारी परेशानियों को ?मौत अच्छा दाम दे रही हैं !!@ShayariByArsalan❣निगाह- ए- इश्क का अजीब ही शौक देखा ..❣तुम ही को देखा और बेपनाह देखा ..@ShayariByArsalanबङे शौकीन...