Beyond the festivities, Ganesh Chaturthi serves as a reminder to embrace new beginnings, let go of obstacles, and nurture positivity in our lives. It is a time to strengthen bonds with family and friends, forgive past grievances, and seek the divine blessings of Lord Ganesha for a prosperous future. As we celebrate Ganesh Chaturthi, let us immerse ourselves in the joyous spirit of this festival and embrace the meaningful wishes and blessings it brings. May Lord Ganesha bestow his divine grace upon us, guiding us towards happiness, success, and spiritual growth.
गणेश चतुर्थी शायरी, Ganesh Chaturthi Shayari
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आँखें खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश चतुर्थी के पवन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण।।
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं।
गणेश चतुर्थी शायरी
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
एक दो तीन चार.. गणपति की जय जय कार
पांच छे सात हाथ.. गणपति है सबके साथ।।
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
आज से “GM” मतलब “Ganpati Bappa Morya”
और “GN” मतलब “Ganeshayah Namah”
Happy Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi
आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।।आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।।जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं
Ganpati Bappa Morya
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो..
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है,
हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है,
जो भी दिल से जाए गणपति के द्वार हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi
“वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना,
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनो के पास रहे
गणपति जी का सर पर हाथ हो; हमेशा उनका साथ हो;
खुशियों का हो बसेरा; करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो!
गणेश चतुर्थी की शुभकामना
गणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो,
जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।
Vinayagar Chaturthi Msg Quotes Shayari in Hindi
धरती पर बारिश की बूँदें बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
The post Happy Ganesh Chaturthi Shayari Wishes, Ganesh Chaturthi Shayari appeared first on LoveSove.com.
0 Comments:
Post a Comment