Thursday, March 30, 2023

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

सुविचार एक संस्कृत वाक्यांश है जिसका अर्थ है “अच्छे विचार”, और इसे आमतौर पर आध्यात्मिक विचार या प्रतिबिंब के रूप में भी जाना जाता है। हजारों साल पहले भारत में उत्पन्न, सुविचार का उपयोग हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और जैन धर्म सहित कई अलग-अलग संस्कृतियों और धर्मों द्वारा किया गया है। सुविचार लोगों को जीवन की दार्शनिक शिक्षाओं पर चिंतन करने के लिए प्रोत्साहित करता है, हमें अपने विचारों और कार्यों के प्रति अधिक जागरूक होने के लिए प्रेरित करता है।

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

आज का सुविचार
जिंदगी में कभी अपने हुनर पे
घमंड मत करना क्योकि पत्थर जब
पानी में गिरता है तो अपने ही वजन
की वजह से डूब जाता है.. !

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

सुविचार
अगर जीवन सफलता प्राप्त करनी
है, तो मेहनत पर विश्र्वाश करे
किस्मत की आजमाईश तो जुए
में होती है..

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

आज खुद पर भरोसा कर
लो, कल दुनिया तुम पर
भरोसा करेगी..

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

एक छोटी सी दुआ
जिन लम्हो में आप खुश हो वो कभी
वो कभी खत्म ना हो ।

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

लोगो ने समझाया वक्त वदलता है,
और वक्त ने समझाया लोग बदलते है ..!!

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

जीवन की सबसे बडी खुशी,
उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं,
“तुम नही कर सकते”

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

सुविचार
लगातार पवित्र विचार करते रहे
बुरे संस्कारो को दबाने के लिए
एक मात्र समाधान यही है !

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

समय और धन
समय का उपयोग करके बहुत धन कमाया
जा सकता है लेकिन धन का उपयोग करके
एक पल भी नही बढाया जा सकता है इसलिए
हमेशा समय का सही उपयोग करना सीखे

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

नफरत किसी से न करे
और अगर हो जाए तो
स्वयं मंथन करे..!

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

॥ सुविचार ॥
ये पैसा भी अजीब चीज है
जिसके पास नही है,
उसकी कोई इज्जत नही
और जिसके पास है
उसे किसी की इज्जत नही !

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

व्यवहार घर का शुभ कलश है
और इंसानियत घर की तिजोरी !!

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

क्रोध में बोला एक कठोर शब्द
इतना जहरीला हो सकते है की
आपकी हजारी प्यारी बातो को एक
मिनट में नष्ट कर सकता हौ !

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

सुविचार
खामोश रहने का अपमा
मजा है, नीव के पत्थर
कभी बोला नही करते !

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

हार उसकी होती है जो
शिकायत हर बार करता है
जीत जाता है वो
जो कोशिश बार बार
करता है !

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

सुविचार
आप जिस नजर से इस दुनिया
को देखेगे आपको दुनिया वैसी
ही दिखाई देगी !

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

पूरी दुनिया जीत सकते है
संस्कार से और
जीता हुआ भी हार जाते हैं
अंहकार से …!!

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

किसी की निदा करने से यह
पता चलता है, की आपका चरित्र
क्या है ना की उस व्यक्ति का !

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

सुविचार
उस ज्ञान का कोई लाभ नही,
जो समाज के हित में
ना हो !

सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi

सब्र करो, कोई नजर अंदाज कर रहा
है तो करने दो, देख कर अंदेखा कर
रहा है तो करने दो, बस याद रखना कि
वक्त सबका आता है..

The post सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जिंदगी बदल दें, Best Thoughts in Hindi appeared first on LoveSove.com.


0 Comments: