Happy Navratri Wishes, Whatsapp Status Navratri Special
सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी
See Also:-
Navratri Status
Navratri Wishes Images
Durga Astami
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नयी बहार मिले, नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।
इन नवरात्रों में
उपवास अन्न का ही नहीं
बल्कि बुरे विचारों का भी करें ….
सरल बनो स्मार्ट नहीं,
क्यूँकि हमें ईश्वर ने बनाया है
सैमसंग या ऐप्पल ने नहीं ॥
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।जय माता दी। शुभ नवरात्रि
या देवी सर्वभूतेषु
दुर्गा रुपेण संस्थिताः।
नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमो नमः।
।ॐ श्री दुर्गे नमः।
आपको नवरात्रि की शुभकामनाएँ।
इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और ख्याति प्रदान करें। जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
Whatsapp Status Navratri Special
माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं
माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं..
माँ तेरी आराधना में शांति हैं..
शुभ नवरात्रि
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आयें आपके द्वार। जय माता दी।
दुर्गा माता का है आया त्योहार
खुश रहे सदा आपका परिवार
माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर
फूले फले सदा आपका परिवार
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।। जय माता दी। शुभ नवरात्रि
जगत पालन हार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!
पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना!!
Navratri Wishes In Hindi
माता रानी वरदान ना देना हमे !!
बस थोडा सा प्यार देना हमे !!
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !!
एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !!
शुभ नवरात्रि
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
माता का जब पर्व है आता;
ढेरों खुशियां साथ है लाता;
इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे;
जो कुछ आपका दिल है चाहता।
नवरात्रि की शुभ कामनायें!
Saara Jahan Hain Jiski Sharan Me.
Naman Hain Us MAA Ke
Charan Me,
Hum hai us MAA Ke Charno Ki Dhul
Aao Mil Kar Chadaaye
Shrradha Ke Phul.
मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!
शुभ नवरात्रि
Khushiyan Ho Overflow,
Masti Kabhi Na Ho Low,
Apno ka Soorur Chhaya Rahe,
Dil Mein Bhari Maya Rahe,
Shohrat Ki Ho Bauchhar,
Aisa Aaye Aapke Liye Dandia Ka tyohar,
Happy Durga Puja.
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
शुभ नवरात्रि
Navratri Quotes In Hindi, Happy Navratri Wishes
Lakshmi Ka Hath Ho,
Saraswati Ka Sath Ho,
Ganesh Ka Niwas Ho,
Aur Maa Durga Ke Ashirwad Se
Aapke Jeevan Mai Prakash Hi Prakash Ho.
HAPPY Durga Puja.
सुबह सुबह लो मां का नाम,
पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम!
शुभ नवरात्रि
Maa ki jyoti se prem milta hai
Sabke dilo ko marm milta hai
Jo bhi jata hai maa ke dwar
Kuch na kuch jarur milta hai.
Shubh Navratri
जननी है वो तो वो ही काली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली!
शुभ नवरात्रि
Chand ki chandani, Basant ki bahar.
Phoolo ki khushbu, Apno ka pyar.
Mubarak ho aapko NAVRATRI ka Tyohar.
Sada khush rahe aap aur apka Parivar.
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,
मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं
रुक मैं अभी आती हूँ।
माँ दुर्गा के १०८ नाम
1. ऊँ महाविद्यायै नमः ।
2. ऊँ जगन्मात्रे नमः ।
3. ऊँ महालक्ष्म्यै नमः ।
4. ऊँ शिवप्रियायै नमः ।
5. ऊँ विष्णुमायायै नमः ।
6. ऊँ शुभायै नमः ।
7. ऊँ शान्तायै नमः ।
8. ऊँ सिद्धायै नमः ।
9. ऊँ सिद्धसरस्वत्यै नमः ।
10. ऊँ क्षमायै नमः ।
11. ऊँ कान्त्यै नमः ।
12. ऊँ प्रभायै नमः ।
13. ऊँ ज्योत्स्नायै नमः ।
14. ऊँ पार्वत्यै नमः ।
15. ऊँ सर्वमंगलायै नमः ।
16. ऊँ हिंगुलायै नमः ।
17. ऊँ चण्डिकायै नमः ।
18. ऊँ दान्तायै नमः ।
19. ऊँ पद्मायै नमः ।
20. ऊँ लक्ष्म्यै नमः ।
21. ऊँ हरिप्रियायै नमः ।
22. ऊँ त्रिपुरानंदिन्यै नमः ।
23. ऊँ नंदायै नमः ।
24. ऊँ सुनंदायै नमः ।
25. ऊँ सुरवंदितायै नमः ।
26. ऊँ यज्ञविद्यायै नमः ।
27. ऊँ महामायायै नमः।
28. ऊँ वेदमात्रे नमः ।
29. ॐ सुधाधृत्यै नमः ।
30. ॐ प्रीतिप्रदायै नमः ।
31. ॐ प्रसिद्धायै नमः।
32. ॐ मृडान्यै नमः ।
33. ॐ विन्ध्यवासिन्यै नमः ।
34. ॐ सिद्धविद्यायै नमः ।
35. ॐ महाशक्त्यै नमः ।
36. ॐ पृथ्व्यै नमः ।
37. ॐ नारदसेवितायै नमः ।
38. ॐ पुरुहूतप्रियायै नमः ।
39. ॐ कान्तायै नमः ।
40. ॐ कामिन्यै नमः ।
41. ॐ पद्मलोचनायै नमः ।
42. ॐ प्रह्लादिन्यै नमः ।
43. ॐ महामात्रे नमः ।
44. ॐ दुर्गायै नमः ।
45. ॐ दुर्गतिनाशिन्यै नमः ।
46. ॐ ज्वालामुख्यै नमः ।
47. ॐ सुगोत्रायै नमः ।
48. ॐ ज्योतिषे नमः ।
49. ॐ कुमुदवासिन्यै नमः ।
50. ॐ दुर्गमायै नमः ।
51. ॐ दुर्लभायै नमः ।
52. ॐ विद्यायै नमः ।
53. ॐ स्वर्गत्यै नमः ।
54. ॐ पुरवासिन्यै नमः ।
55. ॐ अपर्णायै नमः ।
56. ॐ शाम्बयै नमः ।
57. ॐ मायायै नमः ।
58. ॐ मदिरायै नमः ।
59. ॐ मृदुहासिन्यै नमः ।
60. ॐ कुलवागीश्वर्यै नमः ।
61. ॐ नित्यायै नमः ।
62. ॐ नित्यक्लिन्नायै नमः ।
63. ॐ कृशोदर्यै नमः ।
64. ॐ कामेश्वर्यै नमः ।
65. ॐ नीलायै नमः ।
66. ॐ भीरुण्डायै नमः ।
67. ॐ वहिन्वासिन्यै नमः ।
68. ॐ लम्बोदर्यै नमः ।
69. ॐ महाकाल्यै नमः ।
70. ॐ विद्याविद्येश्वर्यै नमः ।
71. ॐ नरेश्वरायै नमः ।
72. ॐ सत्यायै नमः ।
73. ॐ सर्वसौभाग्यवर्धिन्यै नमः ।
74. ॐ संकर्षिण्य नमः ।
75. ॐ नारसिंह्यै नमः ।
76. ॐ वैष्णव्यै नमः ।
77. ॐ महोदर्यै नमः ।
78. ॐ कात्यायन्यै नमः ।
79. ॐ चम्पायै नमः ।
80. ॐ सर्वसम्पत्तिकारिण्यै नमः ।
81. ॐ नारायण्यै नमः ।
82. ॐ महानिद्रायै नमः ।
83. ॐ योगनिद्रायै नमः ।
84. ॐ प्रभावत्यै नमः ।
85. ॐ प्रज्ञायै नमः ।
86. ॐ पारमिताप्रज्ञायै नमः ।
87. ॐ तारायै नमः ।
88. ॐ मधुमत्यै नमः ।
89. ॐ मधुने नमः ।
90. ॐ क्षीरार्णवसुधाहारायै नमः ।
91. ॐ कालिकायै नमः ।
92. ॐ सिंहवाहनायै नमः ।
93. ॐ ओंकारायै नमः ।
94. ॐ सुधाकारायै नमः ।
95. ॐ चेतनायै नमः ।
96. ॐ कोपनाकृत्यै नमः ।
97. ॐ अर्धबिन्दुधरायै नमः ।
98. ॐ धारायै नमः ।
99. ॐ विश्वमात्रे नमः ।
100. ॐ कलावत्यै नमः ।
101. ॐ पद्मावत्यै नमः ।
102. ॐ सुवस्त्रायै नमः ।
103. ॐ प्रबुद्धायै नमः ।
104. ॐ सरस्वत्यै नमः ।
105. ॐ कुण्डासनायै नमः ।
106. ॐ जगद्धात्र्यै नमः ।
107. ॐ बुद्धमात्रे नमः ।
108. ॐ जिनेश्वर्यै नमः
The post Happy Navratri Wishes, Whatsapp Status Navratri Special appeared first on LoveSove.com.
0 Comments:
Post a Comment