Monday, September 13, 2021

मोहब्बत की तलाश को

मोहब्बत की तलाश को
मोहब्बत की तलाश को मैने खत्म कर दिया अपने जज़्बातों को मैने आज दफन कर दिया आज से अपनी सख्सियत की तलाश जारी है तुम कर चुके अपने मन की अब मेरी बारी है मोहब्बत बुरी बीमारी है रो रो कर राते गुजारी है तुम खुश रहना हमेशा किसी और के साथ तुम्हे ज़िम्मेदारी भी निभानी...

उसकी बात की कशिश में उलझ गये हैं...

उसकी बात की कशिश में उलझ गये हैं...
उसकी बात की कशिश में उलझ गये हैं... क्या सुलझे हैं जरा सा और बिखर गये हैं... आँखों से कह जाता है वो कई किस्से... क्या इश्क़ है जरा सा और महक गये हैं..@ShayariByArsalan ...

शहर में कैसे इश्क़ करेगा वो

शहर में कैसे इश्क़ करेगा वो
शहर में कैसे इश्क़ करेगा वो जिसने गांव की लड़की से भी धोखा खाया है !! @ShayariByArsa...

Wednesday, July 21, 2021

सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम रहते हो

सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम रहते हो
सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम रहते होएक तुम्हारी खातिर हम पूरे शहर के लिए दुआ करते है@ShayariByArsalan काश बनाने वाले ने दिल कांच के बनाए होते,तोड़ने वाले के हाथ में जख्म तो आए होते !!@ShayariByArsalan"झरनों से कभी कोई संगीत सुनाई न देता......गर झरनों की राह में...

चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके,

चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके,
चलो ये भी अच्छा हुआ हम उन्हे हासिल ना कर सके, अगर वो मेरा होके बिछडता तो कयामत होती !!@ShayariByArsalanएक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे,वही फ़ासले बनाते गये।..हम तो पास आने की कोशिश में थे,ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये।@ShayariByArsalanAre nahi murshed bahut...

वक़्त लम्बा हैं,

वक़्त लम्बा हैं,
वक़्त लम्बा हैं,जख्म गहरे हैं,जख्म तो भर भी जाते पर ,साहब,दिए भी किसी खास ने हैं।@ShayariByArsalanतुम करना मेरा इंतज़ार .. यूँ ही बाहें फैलाये,मैं मिलूंगी तुमसे ..दुनियां के उस पार,तुम भले ही न चलना.. मेरे हमसफ़र बन के पर,मिलना मुझे .. मेरे आखरी सफर के बाद,देखना मुझें आसमां...